आपका रसोई गैस सिलेण्डर अब ना लीक होगा ना फटेगा

नई दिल्ली। रसोई गैस सिलेण्डर के फटने से हर साल हजारों लोगों की मौत हो जाती है। लीकेज की समस्या तो आम है। वजन कम की शिकायतें भी आतीं हैं और सिलेण्डरों से गैसचोरी हो जाती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सरकार आपका लाल वाला रसोई गैस सिलेण्डर बदलने जा रही है। जल्द ही आपके घरों में पारदर्शी सिलेंडर पहुंचने लगेंगे। ये पारदर्शी सिलेंडर अभी मिलने वाले सिलेंडरों से बिल्कुल अलग होगा। इसमें आर-पार देखा जा सकेगा। तेल मार्केटिंग कंपनियां (ओएमसी) जल्द इसे तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉच करने जा रही है।

एएमसी का कहना है कि वो इसे पूरे राज्य और देश में जारी करने से पहले यहां जारी कर उसकी रेटिंग करना चाहती हैं। यहां अध्ययन करने के बाद ही इसे दूसरे राज्यों में लागू किया जाएगा। लेकिन सबसे बड़ी समस्या जो इस पारदर्शी सिलेंडर का मार्केट में उतारने में हो रही है वो है उसकी कीमत। जिसे लेकर सरकार अब तक विचार कर रही है।

साल 2015 में इस स्कीम को लागू किया गया, लेकिन कीमत पर पेंच फंसने की वजह से इसे अब तक बाजार में उतारा नहीं गया। हलांकि सरकार को उम्मीद है कि ये प्रोजेक्ट सफल होगा। मेडल सिलेंडर को लेकर सरकारी और पेट्रोलियम कंपनियों को लागातार शिकायतें मिलती रही है। कभी गैस कम होने की शिकायत को कभी लीकेज और फटने की शिकायत, लेकिन पारदर्शी सिलेंडर के आने के बाद से अब ये समस्या खत्म हो जाएगा।

क्या है खास 
पारदर्शी सिलेंडर में आप आसानी से देख सकेंगे कि आपने कितनी गैस खपत की और कितनी गैस बची है। 
ये पारदर्शी सिलेंडर ना तो फटेंगे और ना ही लीक होंगे। 
इन सिलेंडरों से गैस चोरी करना नामुमकिन होगा। 
पारदर्सी सिलेंडरों के पूरे नोजल को कवर करती है। यह एक बार सिलेंडर पर लग गई तो पूरी तरह फिट हो जाती है।
एक बार उसे निकालने के बाद वो दुबारा नहीं लगाई जा सकती है। 
अभी पुराने गैस सिलेंडर में सील की प्लास्टिक इतनी पतली नरम होती है कि अगर इस पर गरम पानी डाला जाए तो यह फैल जाती है, लेकिन
क्या है समस्या
इस पारदर्शी सिलेंडर को मार्केट में उतारने में सबसे बड़ी समस्या इसकी कीमत को लेकर है। नए पारदर्शी सिलेंडर की कीमत 3000 रुपए है, जबकि पुराने सिलेंडर की कीमत 1400। ऐसे में 1600 रुपए का अतिरिक्त भार कौन सकेगा ये सबसे बड़ी समस्या है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!