UP ELECTION NEWS | उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी प्रत्याशी खुलेआम आचार संहिता का खुलाकर उल्लंघन कर रहे हैं. ताजा मामला मथुरा जिले के गोवर्धन तहसील के मगोर्रा इलाके का है. जहां राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के कुंवर नरेंद्र सिंह ने जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए हरियाणवी लोक गायकों और डांसरों के ठुमके लगवाए.
वहीं इस जनसभा में जहां हरियाणवी डांसरों से डांस कराया गया. वहीं नोटबंदी के बावजूद इन पर खुलकर नोटों की बौछार की गई. इस दौरान जनसभा को सम्बोधित करने के लिए आरएलडी नेता और पूर्व सांसद जयंत चौधरी नें कार्यक्रम में शिरकत की.
जनसभा को विशाल बनाने के लिए हरियाणवी लोक गायकों और डांसरों को बुलाया गया था. बता दें, कि आज ही आरएलडी नेता कुंवर नरेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की जानी है.