
घायल पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका पति लंबे समय से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था और पैसों की अनावश्यक मांग करता था। गृह क्लेश से तंग आकर पीड़िता ने पिछले महीने ही अलग किराए के मकान में रहना शुरू कर दिया था। रविवार दोपहर पति ललित उसके मकान आया और वापस से झगड़ा शुरू करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।