सनाढ्य ब्राहमण समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न

भोपाल। मध्यप्रदेश सनाढय समाज भोपाल एवं परिचय सम्मेलन आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में समाज के विवाह योग्य युवक युवती का परिचय सम्मेलन महाराष्ट्र समाज भवन भोपाल में सम्पन्न हुआ जिसमें लगभग 300 प्रत्याशियों ने मंच पर उपस्थित होकर अपना परिचय दिया। इस अवसर पर भोपाल-इंदौर से एक साथ प्रकाशित वैवाहिक विशेषांक परिचय पुस्तिका का विमोचन किया गया। परिचय पुस्तिका में लगभग 1000 प्रविष्टियॉ प्रका​शित की गई है।

आयोजन समिति के संयोजक मोहन शर्मा घंटेवाले अध्यक्ष रामबाबू शर्मा, महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भोपाल नगर निगम के महापौर अलोक शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेष पचौरी, पूर्व मंत्री चौधरी राकेष सिंह चतुर्वेदी, पार्षद अमित शर्मा, समाज के वरिष्ठजन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारम्भ भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। पण्डित जगदीश शर्मा एवं रामनारायण अवस्थी द्वारा स्वस्ती वाचन किया गया तथा पण्डित अमितानन्द एवं भरत पुरोहित ने भजनों की प्रस्तुती दी। 

मुख्य अतिथि आलोक शर्मा एवं सुरेश पचौरी तथा अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त वेवाहिक विशेषांक परिचय पुस्तिका का विमोचन किया गया। स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने दी। उदबोधन में मुख्य अतिथि महापौर आलौक शर्मा ने ब्राहम्णों से एकजुटता का आव्हान किया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने समाज में जागरूकता शिक्षा एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पर बल दिया वही पूर्व मंत्री चौधरी राकेष सिंह चतर्वेदी ने ब्राहम्णों सें संस्कारों की षिक्षा बच्चों को देने का आव्हान किया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में मध्यप्रदेश सनाढय समाज भोपाल एवं आयोजन समिति के पदाधिकारी सर्वश्री सी.बी चंसौरिया, डॉ एच.बी. खुडासिया, एच.एन. बिरथरे, अखिलेष रावत, डॉ हरिकृष्ण दत्त राजोरिया, रामबाबू शर्मा, मोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, विजय नारायण चौवे, संजय मुदगल, दिनेष उपाध्यय, विनोद गोस्वामी, मोहनबाबू शर्मा, वैभव मुखरैया,सुनील उपाध्यय, प्रमोद शर्मा, सुधीर पाराषर, भरत शर्मा, पुष्पेन्द्र दीक्षित, रामसेवक राजोरिया, पवन पाठक, बृजेष शर्मा, देवेन्द्र पटसारिया, माधव प्रसाद राजोरिया, लीला किषन राजोरिया, एल.आर. त्रिपाठी, विष्व बन्धु शर्मा, दीलिप कुमार बैध, अनूप शर्मा,अमित शर्मा, अंकिता शर्मा, षिखा पाण्डे, षिवानी उपाध्यय प्रतिभा शर्मा आदि ने अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया । 

कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा एवं प्रतिभा शर्मा ने किया तथा अभार प्रदर्षन आयोजन समिति के संयोजक मोहन शर्मा घंटे वाले ने किया । कार्यक्रम में लगभग 3000 लोगों उपस्थित हुए । 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !