किसान के बेटे ने मुख्यमंत्री की नाक में दम कर दिया

Bhopal Samachar
भोपाल। कटनी हवाला घोटाले पर मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भले ही सीआईडी और ईडी जांच के नाम पर धूल चढ़ाने के प्रबंध कर दिए हों परंतु यह मामला उनकी साख पर अच्छा खासा बट्टा लगा गया। व्यापमं घोटाले के बाद यह दूसरा मामला है जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान सीधे निशाने पर आए हैं। और यह सबकुछ हुआ एक किसान के बेटे के कारण जिसे संघ प्रचारक पिटाई कांड में निर्दोष होने के बावजूद तबादला कर कटनी भेजा गया था। इस मामले में कोई और होता तो शायद सीएम की गुडबुक में आ जाता लेकिन गौरव तिवारी ने ऐसा नहीं किया। सीएम की गुडबुक में आने के बजाए उन्होंने ईमानदारी से अपना फर्ज निभाना ज्यादा उचित समझा। 

उत्तरप्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर चौबेपुर थाना क्षेत्र में पडऩे वाला गांव तिवारीपुर ही गौरव की जन्मस्थली है। बनारस के लोग गौरव तिवारी के तबादले को लेकर सुर्खियों में आ रही हर खबर पढ़ रहे हैं। उनके पिता अरुण तिवारी बेहद खुश हैं कि आज उनके बेटे की ईमानदारी की चर्चा हर तरफ हो रही है। नातेदार-रिश्तेदार से लेकर गांव के लोगों और पहचान वालों के फोन आ रहे हैं, वे खुद दरवाजे पर मिलने और बधाई देने आ रहे हैं। एक पिता को और क्या चाहिए।

अरुण कहते हैं कि उनका बेटा बेमिसाल है। बेटे की निर्भीक कार्यशैली उसे सलाम करने के लिए प्रेरित कर रही है। उसकी ईमानदारी हर किसी को प्रेरित कर रही है। गांव के युवाओं में जोश है। अरुण सीने पर हाथ रखकर कहते हैं कि भगवान करे कि ऐसा बेटा हर किसी को मिले। गांववाले गद-गद हैं कि गौरव ने तिवारीपुर की शान में चार-चांद लगा दिए हैं।

अरुण तिवारी इलाके के सम्पन्न किसान हैं। घर में किसी चीज की कमी नहीं है। उन्होंने गौरव को देश की सेवा के लिए ही पुलिस में भेजा है। पिता अरुण कहते हैं कि कटनी में हो रहे आंदोलन से पता चलता है कि मप्र में ईमानदार अफसर की जरूरत है। वहां की आम जनता सड़क पर इसलिए उतरी क्योंकि वे गौरव जैसी कार्यशैली वाले अफसर के माध्यम से बेहतर भविष्य की आस लगाए बैठी है। रही बात तबादले की तो वह सरकारी नौकरी की एक कड़ी है।

गौरव के बड़े भाई अपूर्व तिवारी निजी आइटीआई के प्रबंधक हैं। दोनों भाइयों के एक बड़ी बहन भी है जिसकी शादी हो चुकी है। गौरव के परदादा मारकंडेय तिवारी जमींदार थे। परदादा के सगे भाई रामलखन तिवारी आर्डिनरी भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के सेक्रेटरी रहे जबकि गौरव के बाबा केदारनाथ तिवारी के छोटे भाई एसएन तिवारी हाइकोर्ट में जज थे। गौरव के बड़े पिता अजीत कुमार तिवारी भी रिटायर्ड जज हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!