
रोजगार भी बढ़ेंगे और ग्रीन एनर्जी मिलेगी
गौर ने कहा कि भेल अपनी जमीन पर अपने ही पैसों से भोपाल में सोलर प्लांट लगा रहा है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। ग्रीन एनर्जी का उत्पादन करने में भोपाल का पूरी दुनिया में नाम होगा। ऐसा निवेश को आने से पहले ही सरकार क्यों अड़गा डाला।
ऐसी नौबत क्यों आई कि केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय को राज्य शासन के मुख्य सचिव बीपी सिंह को पत्र लिखना पड़ा। सरकार के अधिकारी सोलर प्लांट का महत्व समझें और जल्द प्लांट का काम शुरू करने के लिए मंजूरी दें।