वाराणसी। 'अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को मैंने अलग नहीं करवाया। मेरे जान-पहचान से पहले से ही अमिताभ व जया बच्चन अलग-अलग रहते रहे हैं, लेकिन आरोप मेरे ऊपर लगा दिया गया कि मैंने ही अमिताभ बच्चन व जया बच्चन को अलग करा दिया।' यह बात सपा से निष्कासित सांसद अमर सिंह ने वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत में कही।
अमर सिंह ने कहा कि मुझ पर आरोप लगा कि मैंने ही मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी को अलग करा दिया। अब क्या दोनों के अलग होने से अंबानी का पैसा मुझे मिल जाएगा। अमर सिंह आज वाराणसी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हुए थे। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि मैं पनौती (अशुभ) हो गया हूं, जहां जाते हैं, परेशानी खड़ी हो जाती है।
वाराणसी पहुंचे अमर सिंह बदले-बदले नजर आ रहे थे। अमर सिंह ने धर्म व अध्यात्म की बातें की। रामायण व महाभारत की बातें की। उन्होंने कहा कि अब मैं स्वतंत्र हो गया हूं। जब कुछ करके दिखाऊंगा, तब बात करूंगा।