
सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार शनिवार को अलसुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ महाराष्ट्र स्थित शिर्डी वाले साईं बाबा के दरबार पहुंचे। यहां उन्होंने पत्नी के साथ विशेष पूजा-अर्चना कर नए साल की शुरूआत की। इस दौरान उनके साथ पूरा काफिला मौजूद था। सीएम को देख मौके पर भीड़ जमा हो गई, वहीं युवाओं की रिक्वेस्ट के बाद सीएम उनके साथ सेल्फी भी ली।