मप्र टायपिंग और स्टेनो परीक्षा घोटाले में गिरफ्तारियां शुरू

मप्र टायपिंग और स्टेनो परीक्षा घोटालाभोपाल। MP TYPING AND STENO EXAM SCAM 2013 में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने फर्जी तरीके से पास होकर नौकरी हासिल करने अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत फर्जी तरीके से पास होकर पुलिस में भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों से ही हुई है। एसटीएफ ने तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया। इनमें एक ASI व दो पुलिस मुख्यालय में पदस्थ क्लर्क हैं। हालांकि अग्रिम जमानत होने के चलते गिरफ्तारी की औपचारिकता कर उन्हें छोड़ दिया गया।

मालूम हो कि फर्जीवाड़े में एसटीएफ ने टायपिंग और स्टेनो परीक्षा की 2946 अभ्यर्थियों की कॉपियां जब्त की थीं। इनमें से करीब 600 लोग सरकारी नौकरी कर रहे हैं। एसटीएफ की जांच के दायरे में करीब 300 ऐसे लोग हैं, जिन्होंने फर्जी तरीके से स्टेनो व टायपिंग पास की और सरकारी नौकरी भी हासिल की। इनमें तीन दर्जन से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ पक्के सबूत हाथ लगने के बाद एसटीएफ ने गिरफ्तारी के प्रयास पिछले साल जून से ही शुरू कर दिए थे। हालांकि ज्यादातर कोर्ट चले गए हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

बोर्ड के अध्यक्ष से लेकर सचिव भी शामिल
टायपिंग और स्टेनो की परीक्षा में हुई धांधली के मामले में लोक शिक्षण संचालनालय की सचिव से लेकर टायपिंग बोर्ड के अध्यक्ष भी आरोपी हैं। एसटीएफ ने संचालनालय की तत्कालीन सचिव आशा जादौन, स्टेनो (टायपिंग की कॉपियां जांचने वाली), ओमप्रकाश माल्यान (कॉपी जांचने वाले) और आलोक सोनी (पुनर्मूल्यांकन का काम देखने वाले), टायपिंग बोर्ड के अध्यक्ष सुभाष पांचपोर, चार रैकेटियर, एक अभ्यर्थी सहित करीब 25 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है।

इनकी हुई गिरफ्तार 
रवि कटारिया एएसआई 26वीं वाहिनी विसबल गुना
उत्तम सिंह चौहान क्लर्क पीएचक्यू
नरेंद्र वर्मा क्लर्क पीएचक्यू

किस परीक्षा में कितने संदिग्ध
हिंदी टायपिंग 2271
अंग्रेजी टायपिंग 300
हिंदी शॉर्ट हैंड 368
अंग्रेजी शॉर्ट हैंड 07
कुल संदिग्ध 2946
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!