भोपाल। जून 2016 में एक फैशन शो के दौरान हुई मारपीट के बाद सुर्खियों में आई भोपाल मॉडल कनक सोनी ने दुबई में आयोजित एक फैशन शो के ऑर्गनाइजर को इसलिए थप्पड़ मार दिया क्योंकि वो कनक से कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कह रहा था। बोल्ड फोटो शूट देने वाली कनक अपने इरादों से भी बोल्ड है।
कनक के मुताबिक, किसी शो के ऑर्गनाइजर ने उन्हें कॉफी शॉप पर बुलाया और दुबई में एक फैशन शो में शो स्टॉपर बनने का आॅफर दिया। तब तक उन्होंने महज 7-8 फैशन शूट ही किए थे। इस ऑफर से वे काफी खुश थीं। इसके बाद ऑर्गनाइजर ने उनसे कहा कि इसके लिए उन्हें कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा। इस पर कनक ने उसे थप्पड़ मार दिया था।
उन्होंने कहा कि ऐसा मेरे साथ पहली बार हुआ था, लेकिन उसके बाद मैंने देखा कि इस मॉडलिंग इंडस्ट्री में ऐसे ही लोग मिलते हैं। कनक ने बताया कि सक्सेस के मुकाम तो सभी पहुंचना चाहते हैं, लेकिन इस रास्ते में भटकाने वाले सोर्स बहुत हैं। इस इंडस्ट्री में कुछ लाख रुपयों के लिए लड़कियों को बिकनी शूट करने के लिए फोर्स किया जाता है। मेरे साथ भी ऐसे कई मौके आए, लेकिन मैंने एेसे आॅफर कभी एक्सेप्ट नहीं किए। मैंने केवल बोल्ड शूट किए हैं।
ऐसे में कई बार लड़कियां कमजोर पड़ जाती हैं
उन्होंने 'खूबसूरत' नाम के एक शो का जिक्र करते हुए कहा कि यहां कई लोग मिलते हैं, कोई श्रीलंका ले जाना चाहता है, कोई दुबई। ऐसे में लड़कियां इस फील्ड में कमजोर हो जाती हैं। मॉडलिंग इंडस्ट्री में आपके फ्रेंड्स कॉलेज के स्टूडेंट्स नहीं होते। शो मैनेजर, बिजनेसमैन, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर आपके फ्रेंड्स होते हैं। ऐसे में आपको ही स्ट्रॉंन्ग बनना पड़ता है।