अप्रैल से भोपाल-नईदिल्ली के बीच शुरू हो जाएगी टेल्गो ट्रेन

भोपाल। क्या आपने कभी 200 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से दौड़ने वाली टेल्गो ट्रेन में सफर का आनंद लिया है। यदि आप भोपाल या आसपास रहते हैं तो अब ले सकेंगे। अप्रैल से भोपाल से दिल्ली के बीच टेल्गो ट्रेन हर रोज दौड़ लगाएगी। 

रेल मंत्रालय के सूत्र बताते हैं कि मार्च की शुरुआत में स्पेनिश कंपनी से एमओयू किया जाएगा। टेल्गो ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 200 किमी प्रति घंटे रहेगी। नए टेल्गो रैक की वजह से नई दिल्ली से हबीबगंज के बीच करीब डेढ़ घंटे तक समय बच सकेगा। वर्तमान में यह सफर 8 घंटे का है, जो घटकर साढ़े छह घंटे का रह जाएगा।  टेल्गो ट्रेन का ट्रायल नई दिल्ली-जयपुर सहित कुछ रूट पर किया गया है। सफल ट्रायल के बाद स्पेन की कंपनी के प्रस्ताव को रेल मंत्रालय ने सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। 

तीसरी लाइन हो जाएगी कंप्लीट
मार्च अंत तक बीना से भोपाल के बीच करीब 140 किमी की तीसरी रेलवे लाइन कंप्लीट हो जाएगी। इसी दौरान झांसी से बीना के बीच भी ट्रैक का फिनिशिंग वर्क पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद दिल्ली से भोपाल तक टेल्गो जैसी हाई स्पीड ट्रेन को चलाना आसान होगा। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !