
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इन कार्यक्रमों को लॉन्च करते हुए कहा कि कंपनी भारत के लिए स्पेशल प्रॉडक्ट्स पर काम कर रही है, जिन्हें बाद में ग्लोबल विस्तार दिया जाएगा। इस मौके पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद भी मौजूद थे।
पिचाई ने कहा, ‘जब हम भारत जैसे देश के लिए कोई समाधान सोचते हैं तो वह पूरी दुनिया में हर किसी के लिए समाधान होता है। इससे हमें प्रेरणा मिली कि हम यहां अपनी टीम बनाएं और ज्यादा समय यहां गुजारें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे उत्पाद हर किसी के लिए उपयोगी हों।’