जो आरक्षण का विरोध करेगा वो मरेगा: BJP EX MP

भोपाल। भाजपा के पूर्व सांसद एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के अनुसार कुशल संगठक और प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक नारायण सिंह केसरी ने बयान दिया है कि 'सरकार आरक्षण को कानून रूप दे। इसका कोई विरोध नहीं करेगा। जो आरक्षण का विरोध करेगा, वो मरेगा। आरक्षण को कोई माई का लाल नहीं रोक सकता।' उन्होंने यह बयान सोमवार 30 जनवरी 17 को भोपाल भाजपा मुख्यालय पर आयोजित अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष सूरज कैरी के पदग्रहण समारोह में दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा कानून बनाइए ताकि आरक्षण को कभी खत्म ना किया जा सके। केसरी ने भाजपा संगठन में भी आरक्षण लागू करने की मांग की है। 

मुख्यमंत्री ने कहा था कि केसरी जातिवादी नहीं हैं 
बता दें कि नारायण सिंह केसरी भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। जुलाई 2016 में भाजपा ने उनका सम्मान किया था। उन्हे सम्मानित करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फेसबुक पर लिखा था कि भोपाल में आज पूर्व सांसद एवं अनूसूचित जाति समुदाय के वरिष्ठ नेता श्री नारायण सिंह केसरी की 65 वर्षों की जनसेवा का सम्मान करते हुए अभिनन्दन किया। श्री नारायण सिंह केसरी कुशल संगठक और प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक हैं। श्री केसरी अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले नेता हैं। ये किसी एक समुदाय के नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के सर्वमान्य नेता हैं। अपने असाधारण कामों से वे असाधारण बन गये। उनकी कर्मठता को कभी अनदेखा नहीं किया गया। यह हमेशा उत्साह से भरे रहते हैं।

ये तो सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है: सपाक्स
मध्यप्रदेश सामान्य जाति पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ  स्पाक्स के महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने पूर्व भाजपा सांसद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे माननीय सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना निरूपित किया है। एक दैनिक अखबार में छपी ख़बर का हवाला देते हुए सपाक्स के महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद नरेंद्र नारायण सिंह केसरी ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार आरक्षण को कानूनी रुप   दे। आरक्षण का कोई विरोध नहीं करेगा जिस ने विरोध किया वह मरेगा। कोई माई का लाल इसे नहीं रोक सकता।  इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में  सपाक्स के महामंत्री लक्ष्मी नारायण शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में पदोन्नति में आरक्षण को माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा अवैधानिक करार दिया गया है। इस निर्णय के विरोध में मध्य प्रदेश की सरकार ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की हुई है जिस पर अभी निर्णय आना शेष है। ऐसे में भोपाल में  भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष के पद भार ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व भाजपा सांसद केसरी का यह बयान निंदा जनक है।
BJP | RESERVATION | EX MP | NARAYAN SINGH KESRI | CONTROVERSIAL | STATEMENT | 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!