
कॉलेज प्रबंधन ने तब तक इस चेक को भुना लिया था। एडवांस मेडिकल कॉलेज ने अंकुर सिंह को 5 लाख रुपए का दूसरा चेक दे दिया लेकिन यह चेक खाते में पैसा नहीं होने के कारण बाउंस हो गया। अंकुर के पिता जाहर सिंह ने जब इसकी शिकायत कॉलेज प्रबंधन से की तो वह एक महीने तक टालमटोली करते रहे। इसके बाद खाते में आटीजीएस से फीस लौटाने का वादा किया, लेकिन फीस नहीं लौटाई। बार-बार चक्कर कटवाने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने 8 दिसंबर को फिर से एक चेक दिया, लेकिन चेक पर 24 दिसंबर की तारीख दर्ज की। 24 दिसंबर को फिर से इस चेक को बैंक में जमा कराया तो यह भी बाउंस हो गया।
मूलतः धार जिले के बारिया गांव निवासी अंकुर सिंह के माता-पिता दोनों ही शिक्षक हैं और भोपाल में ही पदस्थ हैं। पिता जाहर सिंह का कहना है कि एडवांस मेडिकल कॉलेज द्वारा पैसे नहीं लौटाने के कारण उन्हें चिरायु की फीस जमा करने के लिए रिश्तेदारों से कर्ज लेना पड़ा है। वहीं पैसा लौटाने के लिए एडवांस कॉलेज प्रबंधन के लोग कई बार चक्कर कटवा चुके हैं, दो बार चेक बाउंस हो चुके हैं, कॉलेज प्रबंधन पैसे लौटाने में आनाकानी कर रहा है।
एमबीबीएस छात्र अंकुर के पिता जाहर सिंह की समस्या काफी गंभीर है, एडवांस इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को नोटिस जारी कर मंगलवार तक बुलाया है। कॉलेज प्रबंधन ने 7 दिन के अंदर फीस नहीं लौटाई तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
दिशा प्रणय नागवंशी, एडीएम
.............
विद्यार्थियों का रिकार्ड जांचने के बाद ही मैं अपको कुछ बता सकता हूं। अभी इस मामले में मैं कुछ नहीं बता पाउंगा।
AMIT SINGH BHADORIYA
MANAGER
ADVANCE INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE