
एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक यह घटना टर्मिनल 2 के बैगेज क्लेम एरिया में हुई। पुलिस ने एयरपोर्ट को खाली करा दिया। अमेरिका के फेडरल एविएशन के अधिकारियों ने इस एयरपोर्ट पर फ्लाइट की आवाजाही पर फिलहाल रोक लगा दी। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गोलीबारी के पीछे सेंटियागो का क्या मकसद था। व्हाइट हाउस की पूर्व प्रेस सेक्रेटरी एरी फ्लीशर ने ट्वीट किया, मैं अभी फोर्ट लॉडरडेल हवाई अड्डे पर हूं। कई गोलियां चलने की आवाजें सुनी हैं। सब भाग रहे हैं।
अलास्का से आया था फ्लोरिडा
लॉ एन्फोर्समेंट अफसरों के मुताबिक, सेंटियागो शुक्रवार को अलास्का से फ्लोरिडा आया था। जब वह एयरपोर्ट में पहुंचा तो उसने बैगेज क्लेम एरिया में अपने बैग से गन निकाली और फायरिंग शुरू कर दी। एक अन्य सूत्र के अनुसार, गन लोड करने के लिए वह बाथरूम गया था। वहां से आने के बाद उसने फायरिंग शुरू की। सीएनएन रिपोर्ट के मुताबिक, सेंटियागो ने 2007 में प्यूर्तो रिको में नेशनल गार्ड ज्वाइन किया था। अलास्का आर्मी की स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, नेशनल गार्ड ज्वाइन करने से पहले वह आर्मी की रिजर्व फोर्स में था। 2010 में वह 10 महीनों के लिए इराक गया था। 2014 में उसे खराब परफॉर्मेंस के चलते बाहर कर दिया गया था।
बीमारी के कारण हॉस्पिटल में था भर्ती
अफसरों के मुताबिक, संदिग्ध कई महीने पहले एफबीआई के ऑफिस में गया था। एफबीआई ऑफिस में सेंटियागो ने कहा था कि उसे लग रहा है कि कुछ आवाजें सुनाई दे रही है। मुझे लग रहा है कि कोई उससे ज्वाइन करने के लिए कह रहा है। इसके बाद उसके दिमाग के चेकअप के लिए हॉस्पिटल भेज दिया था।