ग्वालियर। यहां 55 साल के एक बूढ़े व्यक्ति ने अपनी बेटी की सहेली के साथ कई बार रेप किया। इसके कारण वो गर्भवती हो गई। धमकी की दहशत में उसने किसी को कुछ नहीं बताया। उसका परिवार भी चुप रहा लेकिन जब बच्चा हुआ तो बात पूरे मोहल्ले में फैल गई। तब कहीं जाकर मामला दर्ज कराया गया।
नूरगंज इलाके में रहने वाली एक किशोरी अपने परिवार के साथ ग्वालियर थाना पहुंची, किशोरी ने बताया कि 55 साल का आऊजी कुरैशी नाम के शख्स ने उसे डरा-धमका कर रेप किया।पीड़िता के मुताबिक, आऊजी कुरैशी का साडि़यों का रंगाई, कढ़ाई का काम है। आरोपी की बेटी उसकी सहेली है, उसके जरिए दो साल पहले वह कढ़ाई का काम सीखने गई थी। बाद में परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए वहीं पर कढ़ाई का काम भी करने लगी।
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान के अनुसार, पिछले साल वो जब वह अकेली काम कर रही थी तभी आऊजी कुरैशी ने उसे मां और भाई मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। इसी बीच उसे पता लगा कि वह गर्भवती है। परिजन को उसके गर्भवती होने का पता छह माह बाद चला। बदनामी के डर से वह चुप रहे और अस्पताल तक नहीं ले गए, लेकिन जब बच्चा हुआ तो बात बस्ती तक फैल गई। आखिर पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही ग्वालियर थाना पुलिस ने कुरैशी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।