41218 संविदा शिक्षक भर्ती को कैबिनेट की मंजूरी

भोपाल। कई सालों से अटकी संविदा शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार जल्द 41 हजार 218 पदों पर इनकी भर्ती करेगी। सोमवार को कैबिनेट में इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा भर्ती परीक्षा करवाई जाएगी। संविदा शिक्षक वर्ग- 1 के लिए- 10905, वर्ग-2 के लिए- 11200 और वर्ग-3 के लिए 19113 शिक्षकों को भर्ती किया जाना है।

उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग 41 हजार पदों पर संविदा शिक्षकों की भर्ती कराना चाहता था। वित्त विभाग ने इस पर आपत्ति लगाकर महज 18 हजार पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दी थी। इसके बाद विभाग ने वित्त को दोबारा प्रस्ताव भेजा।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!