शिवराज और जुलानिया की जुगलबंदी के खिलाफ 25000 सरपंच-सचिवों ने ताल ठोकी

BHOPAN NEWS | सीएम शिवराज सिंह और आईएएस राधेश्याम जुलानिया की बेहरतीन जुगलबंदी के बावजूद हड़ताली सरपंच-सचिवों में खौफ का नामोनिशान तक दिखाई नहीं दिया। जुलानिया ने सचिवों के प्रभार बदलवा दिए। शिवराज सिंह ने सरपंचों के अधिकार उपसरपंचों को दिला दिए फिर भी भोपाल के छोला दशहरा मैदान में 25 हजार से ज्यादा सरपंच-सचिवों ने ना केवल हिस्सा लिया बल्कि जता दिया कि सरकार आंख दिखाकर नहीं, हाथ मिलाकर ही चलाई जा सकती है। 

प्रदर्शन के बाद सभा हुई, जिसे सरपंच संगठन के अध्यक्ष निर्भय सिंह यादव और पंचायत सचिव संगठन के प्रांताध्यक्ष दिनेश शर्मा समेत कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया। शर्मा ने कहा कि अब किसी मंत्री और मुख्यमंत्री की बातों और वादों पर भरोसा नहीं करेंगे। जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाएंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। 30 जनवरी को मप्र और छत्तीसगढ़ के सरपंच और सचिव दिल्ली में धरना देकर प्रधानमंत्री को मप्र/छग के पंचायती राज की असलियत बताएंगे। गौरतलब है कि प्रदेश की सभी पंचायतों में आंदोलनकारियों ने ताले लटका दिए हैं। इनका आंदोलन 27 दिसंबर से जारी है।

मटके लाए, लेकिन फोड़े नहीं
प्रदर्शनकारी अपने साथ मटके भी लाए थे। तय कार्यक्रम के मुताबिक आंदोलनकारी सैकड़ों की तादाद में मटके फोड़ने वाले थे। मंत्रियों से बातचीत के बाद बाद में ऐसा नहीं किया।

ये भी जुलानिया से खफा
पंचायत एवं गामीण विकास विभाग के अपर मु़ख्य सचिव आरएस जुलानिया से प्रदेश के सरपंच और सचिव भी खफा हैं। धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने साफ कह दिया कि सरकार को जुलानिया को इस पद से हटाना चाहिए।

भीड़ देखकर सरकार भी हरकत में आई
सचिवों और सरपंचों की भीड़ देखकर सरकार भी हरकत में आ गई। सागर में चल रही भाजपा की बैठक के बावजूद दो मंत्रियों रामपाल सिंह और विश्वास सारंग ने दोनों संगठनों के अध्यक्षों से बातचीत की। पहले इन्हें एयरपोर्ट पर बुलाया गया। फिर एक होटल में बातचीत की गई। पंचायत सचिव संगठन के अध्यक्ष ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हमने बातचीत में कह दिया जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन जारी रहेगी। पहले मांगों के संबंध में आदेश जारी करो, फिर हम आंदोलन खत्म करेंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!