
मानवाधिकार आयोग के अपर संचालक जनसंपर्क एलआर सिसोदिया ने बताया कि एसएएफ से रिटायर्ड प्लाटून कमांडर लखन सिंह को पुलिस ने अवैध रूप से हिरासत में रखा और उनके खिलाफ झूठा अपराध दर्ज किया। इस बात का खुलासा आयोग द्वारा कराई गई जांच में हुआ है।
सुनवाई के दौरान पुलिस को पक्ष रखने का अवसर दिया गया था लेकिन अपनी सफाई में कुछ साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाई। आयोग ने कुछ बिंदुओं पर निष्कर्ष निकाला है जिससे साबित होता है कि पुलिस ने प्लाटून कमांडर के खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज किया है।