दिल्ली का डॉन बनना चाहता है 19 साल का लड़का, कई मर्डर, 75 हजार का इनाम

नईदिल्ली। हरियाणा के पानीपत में एक 19 साल का लड़का डॉन बनने का सपना लिए अपराध कर रहा है। अब तक वो आधा दर्जन से ज्यादा मर्डर कर चुका है जबकि दर्जनों गंभीर अपराधों में उसका नाम शामिल है। माता पिता ने उसका नाम विशाल रखा था लेकिन वो खुद को 'माया' कहलाना पसंद करता है। 17 साल की उम्र में उसने क्राइम करना शुरू किया और मात्र 2 साल में वो पानीपत व जींद का मोस्टवांटेड क्रिमिनल बन गया। उस पर 75 हजार का इनाम है।  

एसपी स्पेशल टीम ने शुक्रवार को कई मामलों में वांछित इनामी बदमाश विशाल उर्फ माया को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि कई वारदातें कबूली हैं। बदमाश अपने गैंग के मुखिया धर्मराज गुंड के साथ यूपी भागने की फिराक में गढ़ी छाज्जू मोड पर खड़ा था। पुलिस से बचकर भागने के लिए फायरिंग भी की लेकिन पुलिस ने सूझबूझ का परिचय दे आरोपी को पकड़ लिया था। उसके पास से पुलिस ने दो पिस्तौल और कारतूस बरामद किए थे। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर लाया गया।

सुपारी किलर बन चुका है
एसआई सुल्तान सिंह ने बताया कि सोनीपत के गांव सटावाली विशाल उर्फ माया इनामी बदमाश है। उन्होंने बताया कि विशाल सिवाह गांव के परसन उर्फ लंबू व गुंड गांव के धर्मराज की गैंग का शूटर है। जींद पुलिस ने विशाल के ऊपर 50 और सोनीपत पुलिस ने 25 हजार इनाम रखा है।

ये वारदातें कबूली
विशाल के दोस्त अंकित वासी बटाना (सोनीपत) के साथ सोनीपत के खेवड़ा गांव निवासी मोहित के साथ झगड़ा हो गया था। जिसके बाद उसने अंकित वासी बटाना, संदीप वासी सटावली, सोमबीर वासी मोहापुर, योगेश वासी बईयापुर, ब्रिजेश वासी राठधाना के साथ मिलकर अगस्त 2015 में सोनीपत के रेलवे स्टेशन पर मोहित वासी खेवड़ा की चाकू व सुए घोंपकर हत्या कर दी थी। साथ एक अन्य व्यक्ति को घायल किया था।

सितंबर 2015 में विशाल निवासी सटावली, धर्मराज गुंड, अमित वासी गागोली, सुरेंद्र नारनौंद, परसन उर्फ लंबू वासी सिवाह, सोमबीर लाखु बुआना, अजीत वासी सटावली सभी सलाह करके प्लान के मुताबिक विशाल व अजीत ने गुंड सर्विस स्टेशन पर सुनील उर्फ सीला को गोली मारी थी जो बच गया था मेरे भाई अजीत को भी गोली लग गई थी। धर्मराज ने गोशाला प्रधान सोनू को गोली मारी थी।

अप्रैल 2016 में विशाल, शौंकी वासी माडी, दुखी वासी नरवाना व राजेश, काला, अलेवा, प्रवीन आशु, कुलदीप, पनिहारी, नितिन माया के लड़का ने मिलकर सफीदों में बंदी सरदार व उसके साथियों पर गोली मारी थी।

मई 2016 में विशाल, प्रवीन आशु, व दुखी तीनों ने मिलकर मोटर साइकिल पर जींद सेक्टर में एक व्यक्ति को आशु के साथ लड़ाई की रंजिश के चलते गोली मारी थी। उसी दिन विशाल, दुखी व प्रवीन आशु व राजेश सिंगवाल व अन्य ने दुखी के साथ हुई लड़ाई का बदला लेने के लिए तीन लड़कों को गोली मारी थी।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!