बुरहानपुर। शहर के निकटवर्ती गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब सूखे कुंए में एक छात्रा का शव मिला। जो कि दो दिन पहले लापता हुई थी। परिजनों ने गांव के ही एक युवक के साथ छात्रा को देखा था, उसके बाद छात्रा गायब हो गई थी। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले कर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया।
जानकारी के अनुसार घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के बोरसल गांव की है जहां रविवार की सुबह सूखे कुंए से 12 वर्षीय छात्रा का शव मिला था, जो अर्धनग्न था। जिस छात्रा का शव है, वह दो दिन पहले लापता हुई थी। परिजनों ने रिपोर्ट शाहपुर थाने में दर्ज कराई थी।
इस बीच गांव के लोगों ने आखिरी बार पानीपूरी की दुकान पर छात्रा को गांव के एक युवक के साथ देखा था। परिजनों ने जब पुलिस के सामने युवक पर संदेह जाहिर किया तो हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसके बाद मामले का खुलासा हो गया।