
पाकिस्तान ने अज़हर अली के दोहरे शतक और सोहैल खान की आक्रामक बल्लेबाज़ी के बलबूते 443 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए है। पाकिस्तान के इस विशाल स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने आक्रामक रुख से लाजवाब शुरुआत की और पहले युवा मैट रैनशो और उसके बाद उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को दमदार शुरुआत दी है।
पाकिस्तान ने तीसरे दिन अपनी बल्लेबाज़ी को 310 के स्कोर से आगे बढ़ाते हुए 133 रन जोड़े और 443 रनों पर पारी घोषित की है। ऑस्ट्रेलिया ने भी बुधवार को तेज़ी से बल्लेबाज़ी करते हुए 278 रन बोर्ड पर लगा दिए। इस सब के बीच एक 100 साल पुराना रिकॉर्ड भी धराशाई हुआ जिस पर किसी की नज़र नहीं पड़ी।
दरअसल सौ साल बाद किसी टेस्ट मैच के दौरान, मेलबर्न के ऐतिहासिक ग्राउंड पर एक ही दिन में 400 या उससे अधिक रन बने है।
तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 278 रन बना लिए थे और अब भी उनके पास आठ विकेट बचे हुए थे। मैच में अब दो दिन का खेल बाकी है और यह मैच ड्रा की ओर जा रहा है, अब यह देखना दिलचस्प रहेगा, कि मैच में कोई नतीजा निकलता है या नहीं। सीरीज में पहला मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया एक-शून्य से आगे है।