TEST: ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान ने तोड़ा 100 साल पुराना रिकॉर्ड

राजू सुथार/खेल डेस्क | ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन अज़हर अली और डेविड वार्नर ने रनों का अंबार लगा दिया है। अज़हर अली ने अपने शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया और पाकिस्तान को एक मज़बूत स्थिति में पहुचाया है।

पाकिस्तान ने अज़हर अली के दोहरे शतक और सोहैल खान की आक्रामक बल्लेबाज़ी के बलबूते 443 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए है। पाकिस्तान के इस विशाल स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने आक्रामक रुख से लाजवाब शुरुआत की और पहले युवा मैट रैनशो और उसके बाद उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को दमदार शुरुआत दी है।

पाकिस्तान ने तीसरे दिन अपनी बल्लेबाज़ी को 310 के स्कोर से आगे बढ़ाते हुए 133 रन जोड़े और 443 रनों पर पारी घोषित की है। ऑस्ट्रेलिया ने भी बुधवार को तेज़ी से बल्लेबाज़ी करते हुए 278 रन बोर्ड पर लगा दिए। इस सब के बीच एक 100 साल पुराना रिकॉर्ड भी धराशाई हुआ जिस पर किसी की नज़र नहीं पड़ी।

दरअसल सौ साल बाद किसी टेस्ट मैच के दौरान, मेलबर्न के ऐतिहासिक ग्राउंड पर एक ही दिन में 400 या उससे अधिक रन बने है।

तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 278 रन बना लिए थे और अब भी उनके पास आठ विकेट बचे हुए थे। मैच में अब दो दिन का खेल बाकी है और यह मैच ड्रा की ओर जा रहा है, अब यह देखना दिलचस्प रहेगा, कि मैच में कोई नतीजा निकलता है या नहीं। सीरीज में पहला मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया एक-शून्य से आगे है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!