
जब इस बारे में कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रार से सवाल जवाब किये तो उन्होंने टेंडर प्रोसेस का हवाला देते हुए अपना पक्ष रखा जिसका कार्यकर्ताओं ने पुरजोर विरोध किया। इस संबंध में NSUI आरजीपीवी प्रभारी शैलेन्द्र सिंह लोधी ने बताया कि विगत कई दिनों से विश्वविद्यालय के ढीले रवैय्ये की शिकायतें आ रही थी।
आज उन्ही सब शिकायतों को लेकर रजिस्ट्रार से मुलाकात की है एवं उन्हें ज्ञापन सौंपकर स्तिथि से अवगत कराया व चेतावनी दी अगर जल्द से जल्द सुधार नहीं होता है तो भोपाल NSUI विश्वविद्यालय के खिलाफ आंदोलन करेगी।