
मंत्री मीणा ने दो दिन पहले होशंगाबाद में कहा था कि संत कमल किशोर नागर आडंबर करने वाले ढोंगी है और कथा के नाम पर लाखों रुपए बटोरते हैं। मंत्री का बयान सामने आने के बाद झाबुआ जिले के पेटलावद में चल रही संत कमल किशोर नागर की कथा में शामिल होने पहुंचे समर्थकों ने मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है।
पेटलावद में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए संत समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर अपना विरोध जताया और संत समर्थक सुरेश ने कहा कि मंत्री मीणा ने मनगढ़ंत बयान देकर मालवा की माटी के संत कमल किशोर और उनके भक्तों का अपमान किया है। बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ने के बाद मंत्री मीणा ने माफी मांग ली है।