परिचय सम्मेलन के लिए सनाढ्य ब्राह्मण समाज की बैठक संपन्न

brahmin samajभोपाल। मध्य प्रदेश सनाढ्य ब्राह्मण समाज की आवश्यक बैठक सनाढ्य परिसर, 74 बंगला क्षेत्र, शिवनगर, अंकुर स्कूल के पीछे, टीटी नगर, भोपाल में संपन्न हुई। बैठक में 29 जनवरी 2017 को आयोजित सनाढय ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी पर विचार विमर्श हुआ तथा निमंत्रण कैलेंडर का विमोचन श्रीहरि कृष्णदत्त राजोरिया एवं रामबाबू शर्मा ने किया।

परिचय सम्मेलन हेतु निमंत्रण पत्र, प्रत्याशी आवेदन पत्र एवं रसीदें वितरित की गई एवं समाज बंधुओं से जन संपर्क करने की रणनीति पर भी विचार किया गया। बैठक मे परिचय सम्मेलन समिति के पदाधिकारी गण सर्व श्री हरे कृष्ण दत्त राजोरिया, विजय नारायण चौबे ,रामबाबू शर्मा , मोहन शर्मा , लक्ष्मीनारायण शर्मा, डॉक्टर हरी बाबू खुरासिया,  दिनेश उपाध्याय,  पुष्पेंद्र दीक्षित , विकास शुक्ला,  तरुण कुमार कटारे,  भरत शर्मा,  रामसेवक राजोरिया , मयंक शर्मा,  विनोद गोस्वामी,  माधव प्रसाद राजोरिया,  लक्ष्मण राज त्रिपाठी,  देवेंद्र पंतसारिया,  सुधीर पाराशर , जगदीश शर्मा,  अजय त्रिपाठी,  आशा दीक्षित,  वैभव मुखरैया सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।       
*********
मोहन शर्मा घंटे वाले  (7879950072)
लक्ष्मी नारायण शर्मा (9893002950)
मीडिया प्रभारी
मध्य प्रदेश सनाढय ब्राह्मण समाज भोपाल
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!