
जयललिता के एक समर्थक के कहने पर उनकी सलामती के सोमवार से महामृत्युंजय जाप शुरू किया गया है। मान्यता है कि महाकाल मंदिर में महामृत्युंजय से भगवान महाकाल 'काल' को हर लेते हैं। महाकाल मंदिर के पंडित मोहित गुरु ने बताया कि मुख्यमंत्री की तबीयत में सुधार होने तक महामृत्युंजय जाप शुरू रहेगा। मुख्यमंत्री की सकुशलता और कामना के लिए मंदिर में रोजाना विशेष पूजन भी होगा।
जयललिता की हालत नाजुक
सोमवार को अपोलो अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जयललिता की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें ईसीएमओ और अन्य जीवन रक्षक सहायक प्रणालियों पर रखा गया है। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की नेता को रविवार को दिल का दौरा पड़ा था। उनका इलाज चल रहा है और विशेषज्ञ उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा था कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री खतरे से बाहर हैं।