प्रभु की रेल को उन्ही के कर्मचारी करेंगे चक्काजाम

जबलपुर। सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों में सुधार अलाउंसेस कमेटी की रिपोर्ट एवं एनपीएस को हटाने का काम शीघ्र नहीं किया गया तो रेलवे में चक्काजाम होना तय है। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य वक्ता के तौर पर जेआर भोसले, मुकेश गालव वरिष्ठ नेताओं ने रेलवे और सरकार को स्पष्ट लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि अब की बार सरकार ने बात नहीं मानी तो हड़ताल होना तय है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि में विधायक तरूण भनोत, विधायक नीलेश अवस्थी मौजूद रहे।

भाषण के दौरान ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के रखाल दास गुप्ता ने कहां कि वर्तमान में सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों को कुछ देना नहीं चाहती। यदि मिनिमल बेसिक में बढोत्तरी नहीं हुई तो रेल के पहिए थम जाएंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन पाठक, पश्चिम मध्य रेलवे जोन के जीएम गिरीश पिल्लई, अपर महाप्रबंधक प्रदीप कुमार ने शिरक्त की।

जीएम ने कहा कि वेस्ट सेंट्रल रेलवे के भीतर खाली पदों को भरा जाना, लार्जेस का लाभ दिलाना, अनुकंपा नियुक्ति एवं रेलवे आवासों की मराम्मत का काम मेरी पहली प्राथमिकता है। विधायक तरूण भनोट और नीलेश अवस्थी ने यूनियन के मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की मांग की।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!