लोक स्वाथ्य यांत्रिकीय विभाग की प्रदेश स्तरीय विभागीय खेल प्रतियोगिताऐं दिनांक 14/12/2016 से शुरू होकर 20/01/17 तक चलेगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ विभाग के प्रमुख अभियंता श्री जी एस डामोर दिनांक 14/12/16 को माता मंदिर स्थित कार्यालय में करेंगे। प्रतियोगिताओं मे केरम, शतरंज, बेडमिंटन, क्रिकेट और रस्साकशी प्रतियोगिताऐं होगी।
इसमे विभाग के प्रदेश भर से अधिकारी-कर्मचारी भाग ले रहे है। केरम शतरंज और बेडमिन्टन प्रतियोगिता समिति के माता मंदिर स्थित कार्यालय मे होगी और क्रिकेट, रस्साकशी प्रतियोगिता स्थानीय एमवीएम ग्राऊंड पर होगी। प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण विभाग के जल भवन मे होगा।
शोऐब सिद्धिकी
सचिव
लो.स्वा यां विभागीय खेल एंव सांस्कृतिक समिति
9893093824