अतिथि शिक्षकों के आंदोलन की रणनीति तय

Bhopal Samachar
भोपाल। अतिथि शिक्षकों की नियमितिकरण की मांग को लेकर गुरूवार को नीलम पार्क में संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने बैठक की। बैठक में अतिथि शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि 17 दिसबंर को भोपाल मे अतिथि शिक्षकों का महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। महासम्मेलन में प्रदेश के 20 हजार से अधिक अतिथि शिक्षक शामिल होंगे। बैठक में नवीन शर्मा, अजय पाल सिंह राठौर, सुनील परिहार, अतुल शर्मा, महेश भूरिया, कृष्ण कन्हैया सैनी, फहीम खान व मुकेश रधुवंशी  उपस्थित थे।

गौरतलब है कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति जनवरी 2007 से शासकीय विद्यालयों में की गई हैं। प्रति वर्ष जुलाई में नियुक्ति देकर अप्रैल में नियुक्ति निरस्त कर दी जाती है। ये प्रक्रिया पिछले आठ-नौ वर्षों से चल रही है। पर अतिथि शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार के द्वारा अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया। कई बार अतिथि शिक्षकों ने अपने नियमितिकरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन, ज्ञापन देकर सरकार को अवगत कराया है। 

पिछले वर्ष 18-19 जनवरी में अतिथि शिक्षकों के द्वारा शाहजानी पार्क में आंदोलन भी किया गया था। तब 19 जनवरी को शिक्षा मंत्री पारस जैन के द्वारा अतिथि शिक्षकों को आश्वासन दिया गया था कि अतिथि शिक्षकों की मांगों का निराकरण करने के लिए एक समिति बनायी जाएगी। व 90 दिनों में अतिथि शिक्षकों की मांगों का निराकरण किया जाएगा। सरकार ने समिति तो बना दी, लेकिन उसके बाद क्या हुआ अतिथि शिक्षक जानना चाहते हैं। इस बीच कई बार मुख्यमंत्री के द्वारा भी आश्वासन दिए गए। परंतु व केवल एक आश्वासन बनकर रह गए। उस पर कुछ ठोस कार्यवाही आज तक नहीं हुई। अतिथि शिक्षकों की मांगों का निराकरण करना तो दूर की बात है मप्र सरकार के शिक्षा मंत्री विजय शाह  ने अतिथि शिक्षकों को टाइम पास बताकर अतिथि शिक्षकों का अपमान किया गया इससे अतिथि शिक्षक काफी आहत है व उनमें रौष व्याप्त है।

एक तरफ जहां अतिथि शिक्षकों को अपमानित किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ उनके हालात बद से बद्त्तर होते जा रहे हैं। पिछले आठ-नौ वर्षों से अल्प मानदेय में मात्र 100 रूपए, 150 रूपए एवं 180 रूपए प्रति दिवस के हिसाब से माह में अधिकतम 2500, 3500 व4500 रूपए दिए जा रहे है। उसमें भी छुटिटयों को पैसे काट लिए जाते है। इतने अल्प मानदेय में अतिथि शिक्षकों का परिवार का पालन पोषण करना संभव नहीं हो पा रहा है। अतिथि शिक्षकों का न तो भविष्य सुरक्षित है और न वर्तमान। क्योंकि पदौन्नति, पद पूर्ति होने पर अतिथि शिक्षकों को बीच सत्र में हटा दिया जाता है। जिसके कारण अतिथि शिक्षक के सामने बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!