
जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना पुलिस को एक साल से बस रजिस्ट्रेशन से जुड़े धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी मकसूद शेख की तलाश थी. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से सोमवार शाम को मकसूद को गिरफ्तार किया था.
बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह मकसूद पुलिस को चकमा देकर थाने से भाग गया. आरोपी के थाने से फरार होने के बाद हड़कंप मच गया. थाने के स्टाफ ने आसपास उसे तलाशने की काफी कोशिश की, लेकिन नाकामी हाथ लगने पर आला अफसरों को सूचित किया गया. देवास एसपी ने मामले में लापरवाही बरते पर सब इंस्पेक्टर एसएस मंडलोई को लाइन अटैच कर दिया है. अब पुलिस का पूरा अमला फरार मकसूद शेख की तलाश कर रहा है.