अमेरिका में मुसलमानों पर हमले बढ़े, हमलावर ट्रंप के समर्थन में नारे लगाते हैं

न्यूयॉर्क। अमेरिका के मैनहट्टन में तीन लोगों ने मुस्लिम स्टूडेंट का हिजाब का खींचने की कोशिश करते हुए उस पर हमला कर दिया। आरोपी नशे में बताए गए हैं और हमले के वक्त डोनाल्ड ट्रम्प का नाम लेकर नारेबाजी कर रहे थे। बता दें कि प्रेसिडेंट इलेक्शन के बाद से अमेरिका में मुस्लिम कम्युनिटी पर हमले की घटनाएं बढ़ी हैं। 

अमेरिकी अखबार ‘न्यूयॉर्क डेली’ ने घटना की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को 18 साल की यास्मीन सब-वे ट्रेन से घर लौट रही थी। ईस्ट साइड इलाके में तीन लोगों ने पहले इस्लाम विरोधी नारे लगाए और लड़की को आतंकवादी बताया। इसके बाद उन्होंने यास्मीन पर हमला करते हुए उसका हिजाब खींचने की कोशिश की। घटना के बाद आरोपी डोनाल्ड ट्रम्प का नाम लेकर इस्लाम विरोधी नारेबाजी करते रहे। विक्टिम ने खुद घटना की पुष्टि की है।

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद न्यूयॉर्क पुलिस का ‘हेट क्राइम’ डिपार्टमेंट इसकी जांच कर रहा है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। यास्मीन के मुताबिक, उसे इस बात की हैरानी है कि घटना के वक्त कई लोग मौजूद थे लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। यास्मीन ने बताया कि हमलावर उसे आतंकी बताते हुए देश छोड़ने की मांग कर रहे थे। उसने कहा- मैं अमेरिका में पैदा हुई और अमेरिकन ही हूं।

मस्जिदों को भेजे थे धमकी भरे लेटर
पिछले हफ्ते कैलिफोर्निया की कई मस्जिदों को धमकी भरे लेटर भेजे गए थे। इसमें मुस्लिमों को नरसंहार को धमकी दी गई थी जबकि प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रम्प की तारीफ की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, लेटर्स में लिखा था- शहर में नया शेरिफ आ गया है। प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प। वो अमेरिका को साफ करके उसे फिर से शाइनिंग बनाएंगे। और इसकी शुरुआत मुस्लिमों से होगी। आपके साथ वही होगा जो हिटलर ने यहूदियों के साथ किया था। एक मुस्लिम नेता ने कहा था- ट्रम्प को हालात नॉर्मल करने होंगे। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि वो सभी अमेरिकियों के प्रेसिडेंट होंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!