कपड़े मैं धोता हूं, सब्जी में काटता हूं, बच्चे को नहलाने कहा तो मायके चली गई

अशोकनगर। परिवार परामर्श केन्द्र पर पति पत्नी के बीच आपसी मनमुटाव के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसमें से 30 प्रतिशत मामले तो ऐसे हैं जो छोटी-छोटी बातों पर बड़े विवाद में बदल गए हैं। ऐसा की एक मामला कुरायला के दंपती का सामने आया।

अनीता की शादी इंदौर निवासी अशोक आर्य के साथ 2001 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं, लेकिन कुछ समय से विवाद बढ़ गया। पति अशोक आर्य ने परामर्श केन्द्र पर राेते हुए बताया कि सब्जी मैं काटू, कपड़े मैं धोऊ, बच्चों को छोड़ने मैं जाऊं, लेकिन वह बच्चों को नहलाती नहीं है और गंदे ही बच्चे घूमते रहते हैं। 

उसे समझाओ तो बार-बार मायके जाने की धमकी देती है। एक दिन बच्चों को घर पर छोड़कर ही मायके आ गई। पत्नी का कहना है कि शादी के बाद भी दहेज की मांग करते हैं इसलिए मैं मायके आ गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!