
अनीता की शादी इंदौर निवासी अशोक आर्य के साथ 2001 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं, लेकिन कुछ समय से विवाद बढ़ गया। पति अशोक आर्य ने परामर्श केन्द्र पर राेते हुए बताया कि सब्जी मैं काटू, कपड़े मैं धोऊ, बच्चों को छोड़ने मैं जाऊं, लेकिन वह बच्चों को नहलाती नहीं है और गंदे ही बच्चे घूमते रहते हैं।
उसे समझाओ तो बार-बार मायके जाने की धमकी देती है। एक दिन बच्चों को घर पर छोड़कर ही मायके आ गई। पत्नी का कहना है कि शादी के बाद भी दहेज की मांग करते हैं इसलिए मैं मायके आ गई।