
सिटी के एक प्रॉपर्टी डीलर का ऑफिस अजरौंदा चौक पर है। 9 दिसंबर को राजू नाम के युवक के साथ एक महिला उनके पास आई। महिला ने कहा कि उसे ब्लैक मनी चेंज करनी है। इसपर राकेश ने मनी चेंज करने से इनकार कर दिया। महिला ने अपने पास ब्लैक मनी होने की बात कर प्लॉट दिलवाने की बात करने लगी। जिस पर प्रॉपर्टी डीलर ने बाद में संपर्क करने के लिए महिला को अपना मोबाइल नंबर दे दिया।
फ्लैट पर बुलाकर अश्लील वीडियो बनाया
तीन दिन बाद महिला ने फोन कर उसे ग्रेटर फरीदाबाद स्थित अपने फ्लैट पर बुलाया और कहा कि प्लॉट के बारे में बातचीत करनी है। प्रॉपर्टी डीलर सेक्टर-75 स्थित उसकी बताई गई जगह पर पहुंच गया और बात करने पर महिला सोसायटी के गेट पर आ गई। यहां से वह महिला के साथ एक फ्लैट गया। आरोप है कि यहां महिला उसके कपड़े जबरदस्ती उतारने लगी। इतना ही नहीं पीड़ित के मना करने पर महिला ने शोर मचाने की धमकी देते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। इस बीच महिला ने फोन करके तीन युवकों को वहां बुला लिया। इसके बाद उसका अश्लील विडियो बना लिया और उसे वहां से जाने दिया।
50 हजार नगद लिए, 5 लाख की डिमांड
अगले दिन प्रॉपर्टी डीलर को फोन करके सेक्टर-12 रेड लाइट पर बुलाया गया और नहीं आने पर महिला थाने में रेप का केस दर्ज कराने की धमकी दी गई। पीड़ित अपने ड्राइवर के साथ बताई गई जगह पर पहुंच गया। वहां उसको कमरे में मौजूद रहे दो लड़के मिले और पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। पीड़ित के मना करने पर रेप मामले में फंसाने की धमकी दी। इस पर उसने घबराकर 50 हजार रुपये उन लड़कों को दे दिए। इसके बाद से वह बाकी रुपयों के लिए दबाव बना रहे थे। आखिर में पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने सेंट्रल थाना पुलिस को शिकायत दे दी। सेंट्रल थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर हंस राज ने बताया कि महिला को अरेस्ट कर लिया गया है और बाकी साथियों के नाम राकेश, नरवीर व अमर सिंह बताए गए हैं। पुलिस टीम उनकी भी तलाश कर रही है।