यूपी की सड़कों पर बवाल, हालात अनियंत्रित

लखनऊ। मुलायम सिंह यादव द्वारा अनुशासनहीनता के कारण पार्टी सीएम अखिलेश यादव और पार्टी महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव को पार्टी से निष्कासित करने करने के बाद पूरे यूपी में बवाल शुरू हो गया है। लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर समर्थकों की भीड़ जमा हो गई है। समर्थक जमकर हंगामा कर रह हैं।

अखिलेश को पार्टी से निष्कासित करने के बाद पूरे यूपी में अखिलेश समर्थक हंगामा कर रहे हैं। सीएम के कई समर्थक रो रहे हैं और अखिलेश जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं।

गौरतलब है कि आज मुलायम सिंह यादव ने दोनों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।  मुलायम सिंह यादव ने कहा कि रामगोपाल यादव को विशेष अधिवेशन बुलाने का अधिकार नहीं है, यह अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा किसी को नहीं है। मुलायम ने कहा कि इन्होंने पार्टी को बहुत कमजोर किया है और चुनाव के वक्त ऐसा काम किया है।

मुलायम ने गुस्से में कहा कि रामगोपाल ने अखिलेश का भविष्य खत्म कर दिया। अखिलेश समझ नहीं रहा। वह मुझसे भी राय नहीं ले रहा। मुलायम ने कहा कि मेरे सामने कोई भी रास्ता नहीं बचा था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!