कैशलैस पेमेंट: मोदी सरकार ने घोषित किए डिस्काउंट आॅफर्स

नई दिल्‍ली। वित्‍त मंत्री अरूण जेटली ने गुरुवार शाम एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा है कि नोटबंदी को लेकर जनता का सहयोग मिला है। उन्‍होंने डिजिटल पेमेंट को लेकर सरकार द्वारा दी जाने वाली कई छूट का ऐलान किया। उन्‍होंने कहा कि अर्थव्‍यवस्‍था में कैश ट्रांजेक्‍शन को कम करने के लिए कैशलैस ट्रांजेक्‍शन को बढ़ावा दिया गया। डिजिटल पेमेंट बढ़ने से कैश की जरूरत 360 करोड़ कम हुई है।

साढे चार करोड़ लोग रोज 1800 करोड़ रुपए कीमत का पेट्रोल, डीजल खरीदते हैं। सरकार ने निर्णय लिया है कि वे किसान जिनके पास केसीसी हैं, उन्‍हें रूपे किसान कार्ड दिए जाएंगे, जिनके जरिये वे ट्रांजेक्‍शन कर पाएंगे। डिजिटल खरीदारी पर 0.75 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

ये हैं प्रमुख घोषणाएं :
रेलवे में यात्रा करने वालों को मंथली सीजन टिकट में 0.5 प्रतिशत की मिलेगी छूट।
डिजिटल खरीदारी पर 0.75 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
10 हजार से अधिक आबादी वाले स्‍थान पर फ्री में POS मशीन लगाई जाएगी।
पेट्रोल पंप पर डिजिटल तरीके से यूज करने पर मिलेगी 0.75 प्रतिशत की छूट
ऑनलाइन टिकट पर 10 का बीमा मिलेगा।
ऑनलाइन टिकट पर 0.5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
किसान क्रेडिट कार्ड वालों को रूपे कार्ड देगी सरकार।
लाइफ पॉलिसी पर मिलेगी 8 प्रतिशत की छूट।
रेलवे के दूसरे पेमेंट पर मिलेगी 5 प्रतिशत की छूट।
टोल प्‍लाजा पर डिजिटल पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत की मिलेगी छूट।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !