आलू के नीचे छुपा था गोमांस, ट्रक पलटा तब पता चला

मुरथल/गन्नौर। जीटीरोड पिपली खेड़ा गांव के पास मंगलवार की सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क पर पहले आलू बिखरे और फिर नीचे दबाया गाय का मांस भी बिखर गया। हादसे के बाद जीटी रोड पर जाम लग गया, लेकिन इस बीच गो सेवा दल के सदस्यों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। मामले की सूचना के बाद डीएसपी गन्नौर, एसएचओ गन्नौर, मुरथल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पकड़े गए आरोपियों को अपनी कस्टडी में लिया। इन लोगों ने अपनी पहचान रईस निवासी सहारनपुर यूपी आस मोहम्मद निवासी भगवानपुर उत्तराखंड के रूप में दी है। 

आरोपियों ने बताया कि वह मास को कोठला पंजाब से लेकर आए थे और इसे दिल्ली पहुंचाना था। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गन्नौर एसएचओ कंवल सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया है कि यह गो मास है। फिर भी जांच के लिए इसके पशु पालन विभाग की टीम ने सेंपल लिए हैं। 

गो सेवा दल के सदस्य आजाद पंडित मुरथल, सुनील, राकेश, हरिअेाम, देवेंद्र, सोनू विपिन ने बताया कि वह पिपली खेड़ा स्थित उपचार केंद्र में काम कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक से पहले आलू बिखरे और फिर अचानक मास के टुकड़े गिरने लगे। उन्हें गड़बड़ी का शक हुआ और तुरंत दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। इसके बाद जब बोरी हटाई तो मांस भरा मिला। अब जल्दी ही आरोपियों के उस ठिकाने पर रेड की जाएगी जहां से ये मांस लेकर आए थे। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर छह दिन के रिमांड पर लिया है। अब इन आरोपियों की निशानदेही पर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। 

सुरक्षा तंत्र बताया कमजोर : 
ट्रकपलटने से जीटी रोड पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। वाहनों की लंबी कतार को सुलझाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद जेसीबी से गड्ढा खोदकर मास को दबाया गया। गो सेवा दल के सदस्यों ग्रामीणों में इस घटना से भारी रोष था। मास करीब 15 पशुओं का बताया जा रहा है। गो सेवा दल के सदस्यों ने कहा कि मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए। इन लोगों ने कहा कि इतनी सुरक्षा के बावजूद मास पंजाब से सोनीपत तक पहुंच गया। 

पशुपालन विभाग के डॉक्टर अविनाश चोपड़ा, राजकुमार गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर मास के सेंपल लिए। यह सेंपल मास किस पशु का है इसकी पुष्टि करने के लिए भरे गए हैं। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों पुलिस ने मास गाय का ही बताया। एक चिकित्सक ने भी गो मास का शक जताया है। जो सेंपल लिए गए हैं उनमें चमड़ी, फैट आदि शामिल है। 

जिस ट्रक में मास आलुओं के नीचे भर रखा था, उसके ठीक आगे एक कार पायलट के रूप में चल रही थी। ट्रक जब पलटा तो यह कार रुकी, परंतु जैसे ही ट्रक के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हुई तो यह लोग मौके से भाग निकले। पुलिस ने इस कार की भी तलाश शुरू कर दी है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!