अब रेलवे की सब्सिडी छीनने की तैयारी, दोगुना महंगी हो जाएगी रेलयात्रा

नईदिल्ली। मोदी सरकार देशभक्ति का माहौल बनाकर महंगाई बढ़ा रही है। जनता को देश के लिए उनकी जिम्मेदारियां याद दिलाकर अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है। मनमोहन सरकार ने पेट्रोल की सब्सिडी खत्म कर दी थी। मोदी सरकार किश्तों में रसोई गैस की सब्सिडी खत्म कर रही है। यह प्रक्रिया पूरी भी नहीं हुई कि रेलवे की सब्सिडी खत्म करने की तैयारी शुरू हो गई। रेल मंत्री ने लोगों से अपील की कि वो स्वेच्छा से रेल टिकट में मिलने वाली सब्सिडी छोड़ दें। 2 साल का अनुभव कहता है कि अगला कदम होगा, आयकरदाताओं को नहीं मिलेगी सब्सिडी और फिर सभी की सब्सिडी खत्म कर दी जाएगी। फिलहाल यह शुरूआत है। 

लालू के जमाने में फायदे में चलने वाली रेल प्रभु के जमाने में घाटे में आ गई है। इतने घाटे में कि उबरने का कोई रास्ता ही नहीं बचा। इसलिए रेलमंत्री आम जनता से अपील कर रही है। 

द इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक रेलमंत्री ने यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के सामने रखा है, जिसमें कुछ पर विचार किया जाएगा। हालांकि सूत्रों की माने तो कुछ रेलवे अधिकारियों ने रेल सब्सिडी के प्रस्ताव को थोड़ा मुश्किल बताया है। गैस सब्सिडी को बैंक खाते से लिंक करना तो लोगों के लिए आसान था लेकिन यह थोड़ी टेढ़ी खीर साबित होती है।

हाल ही में रेलवे ने ई-टिकट का पायलेट प्रोजेक्ट शुरू किया है, अभी के समय में टिकट का दाम रेलवे के खर्च का 57 प्रतिशत ही है बाकी 43 प्रतिशत रेलवे के द्वारा सब्सिडी दी जाती है। जिससे रेलवे को अपनी आमदनी बढ़ाने में बेहद मुश्किल आती है।

रेलवे अब अपनी आय बढ़ाने पर जोर दे रहा है जिसके अंतर्गत सब्सिडी वाली योजना को कुछ स्लैब्स के लिए लागू किया जा सकता है जिसका मतलब लोगों को यह ऑप्शन दिया जा सकता है कि उन्हें सब्सिडी छोड़नी है या नहीं। साथ ही आय बढ़ाने के लिए राजधानी और शताब्दी ट्रेनों पर विशेष किराए के लिए जोर दिया जा रहा है। वहीं ट्रेन में बची बर्थों को आखिरी समय में बुक करने पर 10 प्रतिशत की छूट देने पर विचार किया जा रहा है, जिससे खाली सीटों का उपयोग हो सके।

अभी रेलवे आधार कार्ड के जरिए सीनियर सिटिजनों को फायदा पहुंचाने के उपायों पर काम कर रहा है. रेलवे की यात्री गाड़ियों का सालाना खर्चा 50000 करोड़ रुपये का है, रेलवे इस वर्ष अपने लक्ष्य को पूरा करने से 20000 करोड़ रुपये पीछे है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!