
व्हाट्सएप के इस नए फीचर के आने के बाद अगर आपने किसी को गलती से कोई संदेश भेज दिया तो उसे हटाने का आपके पास विकल्प होगा, हालंकि आपने जिसे संदेश भेजा है उसे ये मैसेज मिल जाएगा कि आपने कुछ डिलीट किया है। फिलहाल ये फीचर सिर्फ आईओसएस के बीटा वर्जन तक ही सीमित है।
कैसे करेगा काम
इस रिवोक फीचर के आने के बाद आप जिस संदेश को एडिट या डिलीट करना चाहते हैं उसे सलेक्ट कर थोड़ी देर दबाए रखना होगा। जैसे ही आप उसे दबाए रखेंगे आपके पास रिवोक का विक्लप आ जाएगा। जिसके बाद आप मैसेज को हटा सकते हैं। रिवोक ऑप्शन को चुनने के बाद सामने वाले के इनबॉक्स से उस मैसेज को हटा देगा। रिवोक करने के बाद सामने वाले के इनबॉक्स में मैसेज लिखकर आएगा कि सेंडर ने मैसेज को रिवोक कर दिया है। डब्ल्यूए बीटा इंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, वाट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए जल्द एक अलग एप लेकर आने वाला है।