AXIS BANK ,DELHI में छुपा था कालाधन, आईटी का छापा

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद अचानक कई खातों में कैश की बहार आ गई है और पैसों की ये बहार आयकर विभाग की नजर में है। इसीके तहत आईटी डिपार्टमेंट ने दिल्ली के चांदनी चौक स्थित एक्सिस बैंक पर रेड किया। इस शाखा में नोटबंदी के बाद करोड़ों की रकम जमा हुई है। इसमें 44 खाते ऐसे मिले हैं जिनमें KYC (नो योर कस्टमर) के पैमाने का पालन नहीं किया गया है।

इस शाखा में कथित रूप से गैरकानूनी तरीके से बंद नोटों को बदलने के दौरान संभावित कर चोरी की जांच के सिलसिले में यह पड़ताल की गई। अधिकारियों ने बताया कि कर अधिकारी बैंक की चांदनी चौक शाखा में गए। उन्होंने पाया कि 8 नवंबर के बाद से इस शाखा में कई खातों में भारी राशि जमा की गई है। सरकार ने 8 नवंबर को 500 और 1000 का नोट बंद करने की घोषणा की थी।

अधिकारियों ने बताया कि विभाग सर्वे अभियान के जरिये बैंक के रिकॉर्ड की जांच कर रहा है। इस तरह के कुछ मामले आए हैं जबकि बैंक में भारी राशि जमा कराई गई है। एक्सिस बैंक ने कहा है कि वह एजेंसी के साथ पूरा सहयोग कर रहा है। समझा जाता है कि जांच के दायरे में करीब 100 करोड़ रुपये की राशि है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!