नईदिल्ली। भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 'कुत्ता' बुलाया। केजरीवाल ने पलटवार किया तो कैलाश भी चुप नहीं रहे। उन्होने तुरंत पूरी आम आदमी पार्टी को अपने टारगेट पर लेते हुए लिखा 'आशा है #AAP को "कुत्ते" और "इंसान" के बीच का फर्क जल्दी समझ में आए'
सोशल मीडिया पर विवादित बयान जारी करने के लिए मशहूर कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘अरविन्द केजरीवाल जी, कुत्ता तो वफ़ादार होता है, आप तो वो भी नहीं हो।’ इसके साथ उन्होंने ट्विटर पर एक ग्राफिकल फोटो भी शेयर किया है, जिसमे केजरीवाल अन्ना, प्रशांत भूषण के साथ नजर आ रहे है। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि, ‘अन्ना से लेकर प्रशांत भूषण तक, ऐसा कोई सजा नहीं, जिसको आपने ठग नहीं। श्रीमान आपकी यह फितरत, लोग अच्छे से जानते है।’
इसके जवाब में केजरीवाल ने लिखा कि चुनाव आदमी लड़ता है, कुत्ता नहीं। केजरीवाल ने तुरंत जवाब दिया कि आशा है #AAP को "कुत्ते" और "इंसान" के बीच का फर्क जल्दी समझ में आए।