अब भारत के टारगेट पर आ गया चीन, अग्नि-5 मिसाइल का परीक्षण सफल

नई दिल्ली। भारत ने अग्नि-5 मिसाइल का परीक्षण किया गया है। परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम इस मिसाइल की रेंज उत्तरी चीन तक होगी। सोमवार को ओडिशा के तट पर इसका परीक्षण किया गया। यह इस इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का चौथा और आखिरी टेस्ट था। इस बार पूरी क्षमता के साथ परीक्षण किया गया। इससे पहले जनवरी 2015 में टेस्ट किया गया था। तब मामूली तकनीकी खामियां सामने आई थीं, जिन्हें अब दूर कर लिया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, इंटर्नल बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक कॉन्फिगरेशन में कुछ इश्यू थे। यह टेस्ट कामयाब होने के बाद स्ट्रेटजिक फोर्सेस कमांड (SFC) को ट्रायल की हरी झंडी मिल जाएगी।

अग्नि-5 की पांच खास बातें
एक कनस्तर प्रक्षेपण प्रणाली से सेना बैलिस्टिक मिसाइल परिवहन तेजी से कर सकेगी और उसे अपनी पसंद की जगह से इसे लॉन्‍च करने में अधिक आसानी होगी।
अग्नि पांच मिसाइल को यदि वास्तविक नियंत्रण रेखा के बेहद करीब से छोड़ा जाए, तो यह चीन के उत्तरी भाग तक प्रहार करने में सक्षम हो जाएगी।
अग्नि पांच को सेना में शामिल करने में अभी कुछ वर्ष का समय लगेगा। सशस्त्र बलों में पहले से ही पाकिस्तान के लिए बनाई गई अग्नि-प्रथम (700 किमी) और अग्नि-द्वितीय (2,000 किलोमीटर से अधिक) और 3000 किमी तक मार करने वाली अग्नि तृतीय मिसाइल पहले ही शामिल की जा चुकी हैं।
इससे पहले जनवरी 2015 में ओडिशा तट के पास व्हीलर द्वीप से भारत की इस सबसे ताकतवर सामरिक मिसाइल का परीक्षण किया गया था। यह मिसाइल पांच हजार किमी से अधिक दूरी तक मार करने में सक्षम है।
50 टन वाली यह देश की पहली अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसका कैनिस्‍टर संस्करण में पहली बार परीक्षण किया गया। तीन चरणों वाली इस मिसाइल की यह तीसरी टेस्‍ट फायरिंग थी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!