नई दिल्ली। कालाधन बर्बाद करने के लिए की गई नोटबंदी मामले में सरकार से गद्दारी कर हवाला और मनीलांड्रिंग करने वाली 50 बैंक शाखाओं पर आज ईडी ने छापामारी की है। आरोप है कि 10 बैकों की इन 50 ब्रांचों में बड़ी संख्या में काली करेंसी को बदलकर नए नोट दिए गए।
ईडी सूत्रों ने कहा है कि नोटबंदी के बाद हम देशभर के ऐसे बैंक अकाउंट्स की जांच कर रहे हैं, जिनमें एकमुश्त बड़ी रकम जमा की गई। बताया गया है कि कुछ बैंकों में कर्मचारियों से मिली-भगत कर टैक्स चोरों ने एकमुश्त भारी रकम खातों में डिपॉजिट किया है। इसके पहले मंगलवार को IT ने बताया था कि मनी लॉन्ड्रिंग के 30 से ज्यादा मामले ईडी और सीबीआई को जांच के लिए भेजे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक की रेड में ईडी ने एक करोड़ की रकम (80 लाख पुराने और 20 लाख नए नोट) सीज किए हैं।
400 मामलों की चल रही थी जांच
8 नवंबर के बाद IT डिपार्टमेंट ने 130 करोड़ रुपए की नकदी और ज्वैलरी जब्त किए। जबकि टैक्सपेयर्स ने 2000 करोड़ रुपए की बेहिसाबी इनकम का खुलासा किया। सीबीडीटी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस) ने कहा, "डिपार्टमेंट 400 से ज्यादा मामलों की जांच में जुटा था। करप्शन का पता लगाने के लिए डिपार्टमेंट, ईडी और सीबीआई के साथ मिलकर ठोस कार्रवाई कर रहा है। अगर जांच में अपराध का पता चला तो तत्काल कड़ी कार्रवाई होगी।