भोपाल। सरकारी व्यवस्थाओं में मौजूद खामियों का फायदा उठाकर भोपाल में ऐसी कई मल्टियां बनाईं जा रहीं हैं जिनकी तीसरी चौथी मंजिल हाईटेंशन लाइन के पास आ जाती है। कोहेफिजा में बन रही शीतल हाइट्स भी इसी तरह की बिल्डिंग है। यहां काम कर रहे 2 मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सवाल यह है कि मल्टी बन जाने के बाद भी यह खतरा बरकरार रहेगा और रहवासी खतरे की जद में आएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार नेवरी मंदिर सुल्तानिया इंफेट्री रोड़ स्थित शीतल हाइट्स की निर्माणाधीन मल्टी में सेन्टींग का काम कर है। दो मजदुर अचानक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गये। हाईटेंशन लाइन निर्माणाधीन मल्टी से चिपकी हुई है जिस से पूर्व में भी एक मजदूर घायल हो चुका है।
घटना स्थल पर मौजुद विमल बाथम ने बताया कि शीतल हाइट्स बिल्डींग से दस फिट दूर पर हाईटेंशन लाइन गई है। जिस से पूर्व मे भी एक मजदूर कंरट लगने से अपना एक हाथ खो चुका है जिसके बाद आज दो मजदुर चपेट में आ गये। जिन्है नेवरी मन्दिर रोड़ स्थित महैश्वरी अस्पताल इलाज के लिये लाया गया जिसमें एक मजदुर करण नवरंगे कि हालत गम्भींर बताई जा रही है।