15 प्रतिशत बेरोजगारों को भी नहीं मिला शिवराज सिंह की योजनाओं का लाभ

भोपाल। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में सरकार आवेदन करने वाले हितग्राहियों में से पंद्रह फीसदी को भी इन योजनाओं का लाभ नहीं दे पाई है। इंदौर जिले में तो मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में बीते इस साल किसी भी बेरोजगार को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।

राज्य मंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम संजय पाठक ने विधायक राजेश सोनकर के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंदौर जिले में वर्ष 16-17 में युवाओं ने सूक्ष्म और लघु उद्योग शुरु करने के लिए कुल 1579 आवेदन दिए थे। इनमें से अब त क केवल 232 के आवेदन स्वीकृत किए गए है। सौ हितग्राहियों को बैंक लोन के बाद इकाई प्रारंभ करा दी गई है। 

वहीं 132 आवेदकों के प्रकरण बैंक ऋण मंजूर न होने के कारण शेष है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में कुल 57 आवेदन मिले थे इसमें से पांच आवेदन मंजूर किए गए है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 159 युवाओं ने आवेदन किया था। इसमें से 51 के प्रकरण स्वीकृत कर दिए गए है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत कुल 1363 हितग्राहियों ने आवेदन किया था। इसमें से 176 के प्रकरण ही स्वीकृत किए गए है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में तीन हितग्राहियों को राशि वितरित की गई और दो शेष है, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 28 प्रकरणों में कर्ज वितरित किया जा चुका है इनकी स्थापना भी हो चुकी है।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!