बैंक की लाइन में लगे 2 पेंशनर्स की मौत

बैरकपुर। नोटबंदी से उपजी परिस्थिति के बीच शुक्रवार को पेंशन लेने के लिए लाइन में लगे एक वरिष्ठ नागरिक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक का नाम रॉबिन मुखर्जी (73) है। रॉबिन एसबीआई की मछलंदपुर शाखा के सामने शुक्रवार को पेंशन उठाने के लिए लाइन में लगे थे। वे राज्य सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे।

प्रति माह पहली तारीख को वे अपना पेंशन उठाते थे। नोटबंदी के कारण बैंक में उमड़ रही भीड़ से बचने के लिए वे दिसंबर की पहली तारीख को अपना पेंशन उठाने नहीं गए। शुक्रवार को बैंक खुलने से पहले ही वे बैंक पहुंच गए थे। लाइन में लगे रॉबिन मुखर्जी ने अपने आसपास खड़े लोगों को सीने में दर्द होने की बात बताई, जिसके बाद वे लड़खड़ा कर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें हाबरा स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उधर, इसी तरह की घटना दक्षिण 24 परगना जिले के रायदिघी थाना क्षेत्र में घटी। कैश के लिए विश्वदेव नस्कर (80) रायदिघी के महामाया होटल के पास स्थित युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के समक्ष पहुंचे थे। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। वहां मौजूद लोगों की मदद से विश्वदेव को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!