2017: एक ऐच्‍छि‍क अवकाश लगाओ, सप्ताह भर छुट्टी मनाओ

नई द‍िल्‍ली। साल में अगर आपको वीकेंड्स के अलावा लंबी छुट्ट‍ियां मि‍ल जाए तो इससे अच्‍छा कुछ नहीं हो सकता। नया साल आने वाला है और अगले साल मामला कुछ इसी तरह फ‍िट होगा। 2017 आपके लि‍ए कई सारी लंबी-लंबी छुट्ट‍ियां दे सकता है। कई छुट्ट‍ियां वीकेंड या इसके आसपास ही पड़ रही है।

ऐसे में आप वीकेंड्स के साथ इक्‍का-दुक्‍का ऐच्‍छि‍क अवकाश लेकर परि‍वार के साथ घूमने-फि‍रने नि‍कल सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों के ल‍िए तो यह एक शानदार मौका है। अगले साल 14 लंबे वीकेंड्स हैं ज‍िसमें अगस्‍त और अक्‍टूबर में सबसे ज्‍यादा छुट्ट‍ियां मि‍ल सकती हैं।

आइए देखते हैं साल 2017 में आप कि‍स तरह वीकेंड्स के साथ छुट्ट‍ियां मैनेज कर सकते हैं। यह कैलेंडर आपके बड़े काम का हो सकता है।

गुरूवार, 26 जनवरी: गणतंत्र द‍िवस
शुक्रवार, 27 जनवरी: ऐच्‍छि‍क अवकाश
शनि‍वार, 28 जनवरी साप्ताहिक अवकाश
रव‍िवार, 29 जनवरी साप्ताहिक अवकाश

शुक्रवार, 24 फरवरी: महाश‍िवरात्री
शनि‍वार, 25 फरवरी
रव‍िवार, 26 फरवरी

शनि‍वार, 11 मार्च
रवि‍वार, 12 मार्च
सोमवार, 13 मार्च: होली

शनि‍वार, 25 मार्च
रवि‍वार, 26 मार्च
सोमवार, 27 मार्च : ऐच्‍छि‍क अवकाश
मंगलवार, 28 मार्च : गुढ़ी पड़वा

शनि‍वार, 1 अप्रैल
रवि‍वार, 2 अप्रैल
सोमवार, 3 अप्रैल : ऐच्‍छि‍क अवकाश
मंगलवार, 4 अप्रैल: राम नवमी

गुरूवार, 13 अप्रैल: बैसाखी
शुक्रवार, 14 अप्रैल: डॉ. अंबेडकर जयंती, गुड फ्राइडे
शन‍िवार, 15 अप्रैल
रव‍िवार, 16 अप्रैल: ईस्‍टर

शन‍िवार, 29 अप्रैल
रव‍िवार, 30 अप्रैल
सोमवार, 1 मई: मई डे

शनि‍वार, 24 जून
रव‍िवार, 25 जून
सोमवार, 26 जून: रमजान ईद

शन‍िवार, 12 अगस्‍त
रव‍िवार, 13 अगस्‍त
सोमवार, 14 अगस्‍त: जन्‍माष्‍टमी या ऐच्‍छि‍क अवकाश
मंगलवार, 15 अगस्‍त: स्वतंत्रतता दि‍वस
बुधवार, 16 अगस्‍त: ऐच्‍िछक अवकाश
गुरूवार, 17 अगस्‍त: पारसी न्‍यू ईयर
शुक्रवार, 18 अगस्‍त: ऐच्‍िछक अवकाश
शनिवार, 19 अगस्‍त
रविवार, 20 अगस्‍त

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !