200 करोड़ की काली कमाई वाले शेखर रेड्डी का जयललिता कनेक्शन

चेन्‍नई। चेन्‍नई में तीन ब‍िजनेसमैन के यहां आयकर विभाग ने छापा मारा जिसमें 106 करोड़ रुपए कैश और 127 किलो सोना बरामद किया गया। इन कैश में 10 करोड़ रुपए के नए नोट थे और बाकी पुराने 500 व 1000 रुपए के नोट थे। इन्‍हें पकड़ने के लिए विभाग के अधिकारियों ने 8 दिसंबर को चेन्‍नई और वेलोरी की आठ अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की थी और यहां से इ तना कैश पकड़ा गया। हालाकि अभी भी नोटों की गिनती चल रही है और वह और भी ज्‍यादा हो सकता है।

बड़े स्‍तर पर टैक्‍स चोरी के बारे में अधिकारियों को पुख्‍ता जानकारी थी। इन तीन में से दो बिजनेसमैन शेखर रेड्डी और श्रीन‍िवास रेड्डी है। ये दोनों रेत खनन का काम क‍िया करते थे। वहीं तीसरे शख्‍स का नाम प्रेम है। वह इन दोनों के कारोबार की देखरेख करता था।

शेखर रेड्डी के बारे में पता चला है कि वह तिरुपति के तिरुमाला मंदिर के ट्रस्‍ट का सदस्‍य था। वह बड़े-बड़े सरकारी अधिकारियों से संपर्क में था।

आपको यह भी बता दे कि वह अपोलो हॉस्टिपल पहुंचा था और बीमार जयललिता के लिए प्रसाद लेकर गया था। जयललिता के निधन के बाद पनीरसेल्‍वम को मुख्‍यमंत्री पद की कमान दी गई। पिछले साल पनीरसेल्वम तिरुपति मंदिर पहुंचे थे जहां उन्होंने शेखर रेड्डी से मुलाकात की थी। एआईएडीएमके ने कहा है कि शेखर सिर्फ मंदिर से सदस्य होने की हैसियत से जयललिता से मिला था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!