बेंगलुरु। सीबीआई ने शनिवार को बेंगलुरु से आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दो अफसरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि दोनों ने 1.99 करोड़ रुपए के पुराने नोटों को नए से एक्सचेंज कराया। कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किए गए आरबीआई के एक अफसर से पूछताछ के बाद जांच एजेंसी को इन दोनों के नाम पता लगे थे। जांच के बाद इनकी गिरफ्तारी की गई।
एक आरोपी का नाम सदानंद नाइक है। वो सीनियर स्पेशल असिस्सटेंट है। जबकि दूसरे का नाम एके. कविन है और वो स्पेशल असिस्टेंट है। दोनों ही कैश डिपार्टमेंट में तैनात थे। आरोप है कि दोनों अफसरों ने कमीशन पर पुराने नोटों को नए नोटों से एक्सचेंज किया। दोनों पर आपराधिक साजिश रचने का केस दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी के बाद इन्हें चार दिन की सीबीआई कस्टडी में भेज दिया गया। सीबीआई आरोपियों से यह जानने की कोशिश करेगी कि इन्होंने नोट एक्सचेंज के बदले किस तरह का कमीशन या दूसरे तरीकों से प्रॉफिट हासिल किया। बता दें कि सीबीआई ने बेंगलुरु से कुछ दिन पहले आरबीआई के ही एक और अफसर माइकल को गिरफ्तार किया था।