
पैसेंजर कैपेसिटी बढ़ाने, स्टेशनों पर नई डिजिटल क्षमता के विकास, लो लेवल प्लेटफॉर्म से ट्रेनों में आसानी से चढ़ने-उतरने, इफेक्टिंव लोडिंग के लिए वैगन्स के डिजाइन और ट्रांसपोर्टेशन के लिए वैगन्स की नई डिजाइन पर लोगों से उनके आइडियाज मांगे हैं। रेलवे बेहतरीन आइडिया देने वाले 6 लोगों को 12 लाख रुपए का कैश इनाम देगी।
रेलवे के अधिकारी के मुताबिक लोगों को रेलवे की सुविधाओं और असुविधाओं को लेकर अधिक समझ है, इसलिए वो बेहतर सुझाव दे सकते हैं। ऐसे में रेलवे चाहती है कि आम जनता खुद रेलवे की सुविधाओं के बारे में बताए। बेस्ट इनोवेटिव आइडिया देने वालों को कैश रिवार्ड दिया जाएगा।
अगर आप भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं तो 20 दिसंबर तक आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्टेशन के लिए आपको https://innovate.mygov.in लॉगइन करना होगा। यहां इस घोषणा से संबंधित सभी नियम और शर्तें दी गई है। आप रजिस्ट्रेशन करवाने से पहले उन नियमों को ध्यान से पढ़ लें। फिर आप अपने आइडियाज भेजे। अगर आपके भेजे सुझाव रेलवे को पसंद आ जाते हैं तो आपको 12 लाख रुपए का कैश इनाम दिया जाएगा।