भाजपा नेता ने 100 करोड़ के बंद नोट बदले थे: सुसाइड नोट में हुआ खुलासा

बेंगलुरू। कर्नाटक के पूर्व मंत्री, भाजपा नेता एवं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के कथित चहेते कार्यकर्ता जी. जनार्दन रेड्डी पर 100 करोड़ का कालाधन नए नोटों में बदलने का आरोप है। यह आरोप एक अधिकारी के ड्रायवर ने अपने सुसाइड नोट में लगाया है। ड्रायवर ने यह भी बताया है कि उसके अधिकारी ने इसके लिए 20 प्रतिशत कमीशन लिया है। 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ड्राइवर रमेश गौड़ा की बॉडी मंगलवार रात मांड्या जिले के माडुर में एक लॉज में पाई गई। रमेश कर्नाटक एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के एक अफसर का ड्राइवर था। ड्राइवर ने सुसाइड नोट में लिखा है, 'मेरे बॉस ने मनी लॉन्ड्रिंग में रेड्डी की मदद की। बदले में रेड्डी ने बॉस को 20% कमीशन दिया।'खनन कारोबारी जनार्दन रेड्डी पिछले महीने तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने शाही ढंग से अपनी बेटी की शादी की थी।

जान से मारने की धमकी मिल रहीं थीं
ड्राइवर रमेश ने सुसाइड नोट में लिखा है, 'इस मामले में शामिल लोगों ने मुझे धमकी दी है कि खुलासा करोगे तो जान से मार देंगे। रमेश ने अपने बॉस भीमा नायक पर भी आरोप लगाए हैं। लिखा है, 'नायक ने बेल्लारी के बीजेपी सांसद बी. श्रीरामुलु और जर्नादन रेड्डी के एक करीबी सहयोगी से मुलाकात की थी।

नोटबंदी के बावजूद हुई थी शाही शादी
पिछले महीने जर्नादन रेड्डी ने अपनी बेटी की शादी की थी। देश में कैश की किल्लत के दौर में हुई यह शादी काफी चर्चा में रही थी। रिसेप्शन में कांग्रेस और बीजेपी के कई बड़े नेता भी शामिल हुए थे। रिसेप्शन के लिए रेड्डी ने अक्षरधाम मंदिर का मॉडल तैयार करवाया था। समारोह में कुल 50 हजार गेस्ट पहुंचे थे। पूरे समारोह पर 500 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

संसद में उठा था मुद्दा, हुई थी पूछताछ
रेड्डी की बेटी की शाही शादी का मुद्दा संसद में भी उठा था। नेताओं ने पूछा था कि नोटबंदी के बाद कैश की किल्लत होने के बावजूद रेड्डी ने शादी में पेमेंट कैसे किए? जिसके बाद टैक्स ऑफिशियल्स ने रेड्डी और वेंडर्स से पूछताछ भी की थी।

येदियुरप्पा सरकार में मंत्री थे रेड्डी
जर्नादन रेड्डी बीजेपी की येदियुरप्पा सरकार में मंत्री थे। भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर उन्हें कैबिनेट से निकाल दिया गया था। बाद में पुलिस ने रेड्डी को अरेस्ट भी किया था। 2015 में उन्हें जमानत मिल गई थी। रेड्डी पर लगे आरोपों के बारे में पूछे जाने पर येदियुरप्पा ने कहा, 'मुझे इस बारे में कुछ नहीं मालुम, जांच होने पर सब कुछ सामने आ जाएगा।'
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!